बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पीएम से मिलने वाले हैं सीएम नीतीश, विशेष राज्य का दर्जा की करें मांग' - बिहार के लिए स्पेशल पैकेज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली जाने पर राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली आ रहे हैं. पीएम मोदी से उनकी मुलाकात होने वाली है. मैं मांग करता हूं कि सीएम नीतीश पीएम मोदी से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करें.

abdul bari siddiqui
abdul bari siddiqui

By

Published : Feb 10, 2021, 2:53 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 3:08 PM IST

नई दिल्ली: राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मोदी से मिलने पर मांग करें कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. विशेष राज्य का दर्जा हासिल करने के लिए जो मापदंड होना चाहिए उस पर बिहार पूरी तरह खरा उतरता है.

देखें ये रिपोर्ट

'पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रधानमंत्री से नीतीश कुमार जल्द दिलवाएं. कृषि आधारित उद्योग के लिए स्पेशल पैकेज की मांग पीएम मोदी से नीतीश कुमार को करना चाहिए. नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण बिहार में हर साल बाढ़ आती है. नीतीश कुमार को मांग करना चाहिए कि केंद्र सरकार नेपाल सरकार के साथ कोई समझौता करें जिससे बिहार में नेपाल के कारण बाढ़ न आये.'- अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, राजद

यह भी पढें-अहम है CM का दिल्ली दौरा, नीतीश कर सकते हैं केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में पार्टी की दावेदारी

'अब कोई बहाना नहीं चलेगा'
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि केंद्र में भी एनडीए की सरकार है. बिहार में भी एनडीए की सरकार है. इसलिए अब कोई बहाना नहीं चलेगा. नीतीश को पीएम मोदी से बिहार का जो हक है वो लेना होगा. अच्छा यही होगा कि सीएम नीतीश कोई बहाना ना बनाएं, वरना जनता उनको माफ नहीं करेगी.

Last Updated : Feb 10, 2021, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details