नई दिल्ली: राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मोदी से मिलने पर मांग करें कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. विशेष राज्य का दर्जा हासिल करने के लिए जो मापदंड होना चाहिए उस पर बिहार पूरी तरह खरा उतरता है.
'पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रधानमंत्री से नीतीश कुमार जल्द दिलवाएं. कृषि आधारित उद्योग के लिए स्पेशल पैकेज की मांग पीएम मोदी से नीतीश कुमार को करना चाहिए. नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण बिहार में हर साल बाढ़ आती है. नीतीश कुमार को मांग करना चाहिए कि केंद्र सरकार नेपाल सरकार के साथ कोई समझौता करें जिससे बिहार में नेपाल के कारण बाढ़ न आये.'- अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, राजद