पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मंगलवार को वर्ष 2020-21 के लिए सदन में 2 लाख 11 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश किया. जिसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमला बोल रहा है. विपक्ष का आरोप है कि 18 ऐसे विभाग है, जिसने मार्च महीने में ज्यादा खर्च किए.
बोले अब्दुल बारी सिद्धकी- बिहार सरकार के 18 विभागों ने आखिरी महीने में 74 प्रतिशत किए खर्च
वित्त मंत्री सुशील मोदी के बजट पेश करने के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है. विपक्ष सरकार पर हमले बोल रही है. विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया है कि 18 ऐसे विभाग हैं, जिसने मार्च महीने में ज्यादा खर्च किए.
सुशील मोदी ने 2 लाख करोड़ से अधिक का बजट किया पेश
राजद नेता और बिहार विधानसभा में लोक लेखा समिति के सभापति अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि बिहार सरकार के 18 विभागों ने आखिरी महीने में सालाना बजट 25 हजार 196 करोड़ रुपये में से 18 हजार 549 करोड़ रुपये यानी कि 74% खर्च किए. बिहार बजट नियमावली के नियम 113 में यह कहा गया है कि विशेष रूप से वित्तीय वर्ष के समापन माह में व्यय की हड़बड़ी को विद्या नियमितता का उल्लंघन माना जाएगा और मार्च महीने में 15% की सीमा तक ही बजट खर्च किए जाए.
विपक्ष सरकार पर बोल रहे हमले
वहीं, अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि सरकार को यह भी बताना चाहिए कि कितना पैसा खर्च नहीं हो पाया. राजद नेता ने कहा कि केवल मार्च महीने में 85% वार्षिक व्यय करने वाले 5 विभाग है.