नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य और बिहार के बक्सर से बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और रिम्स के डायरेक्टर के साथ चर्चा की. जिसमें राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डायरेक्टर के अनुरोध पर और अधिक संख्या टेस्टिंग किट और चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने पर अश्विनि चौबे बात की. उन्होंने ये भी कहा कि इसे यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही अश्विनि चौबे ने अपने सांसद निधि कोष से बक्सर जिला को 1 करोड़ और 25-25 लाख रुपए रामगढ़ (कैमूर) और दिनारा (रोहतास) विधानसभा को देने की अनुशंसा की है.
जिलाधिकारियों से की बातचीत
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री चौबे ने अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बक्सर, कैमूर, रोहतास और गृह क्षेत्र भागलपुर के डीएम से बातचीत की और मौजूदा स्थिति की जानकारी ली. भागलपुर डीएम के अनुरोध पर मेडिकल कॉलेज में टेस्टिंग सेंटर की व्यवस्था करने के लिए उन्होंने आईसीएमआर डीजी को निर्देशित किया.
सांसद निधि कोष से डेढ़ करोड़ की धनराशि दी
केंद्रीय मंत्री अश्विनि चौबे ने अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर में कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव और इलाज हेतु समुचित चिकित्सा उपकरण और सुविधाएं मुहैया जैसे दास्ताने, सैनिटाइजर, आईसीयू वेंटीलेटर, इंफ्रारेड थर्मोमीटर, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, टेस्टिंग किट, आइसोलेशन, क्वॉरेंटाइन वार्ड आदि कराने के लिए अपने सांसद निधि कोष से बक्सर जिला को 1 करोड़ और 25-25 लाख रुपए रामगढ़ (कैमूर) और दिनारा (रोहतास) विधानसभा को देने की अनुशंसा की है. उन्होंने तत्काल इसे निर्गत का आदेश संबंधित जिलों के जिलाधिकारी को दिया है.
'केंद्र और राज्य सरकार हर संभव उठाए हैं कदम'
बीजेपी सांसद अश्विनि चौबे ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार हर संभव मदद मुहैया करवा रही है. हम सभी को अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन करना है. कोरोना जैसी महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिनों तक जैसा पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपील की है. उसका अनुसरण करना है. घर मे रहकर अपने और अपने परिवार की रक्षा करना है.
DM से ली मौजूदा स्थिति की जानकारी
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने बक्सर, कैमूर और रोहतास के जिलाधिकारियों से बातचीत की. उन्होंने मौजूदा स्थिति का जायजा लिया. कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी से अवगत भी हुए. साथ ही बक्सर संसदीय क्षेत्र में आइसोलेशन और क्वारंटाइन की स्थिति से भी अवगत हुए. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी तरह की परेशानी जनता को ना हो. अश्विनि चौबे ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए कम्युनिटी किचन की व्यवस्था पर भी जानकारी हासिल की. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि वे अपने-अपने स्तर पर पूरी सावधानी और सतर्कता बरतते हुए जागरूकता अभियान चलाएं और लोगों की मदद करें.
अधिकारी की टच में केंद्रीय मंत्री
इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने एसजेवीएन के सीएमडी से बातचीत कर जनकल्याण के लिए सीएसआर फंड से कम्युनिटी किचन और बचाव और इलाज में उपयोगी चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने को कहा है. ताकि जरूरतमंदों को बड़ी संख्या में लाभ मिल सके. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों से प्रशासन का सहयोग करने कि अपील की है. उन्होंने बताया कि वे दिल्ली कार्यालय के अधिकारी निरंतर बिहार और संसदीय क्षेत्र के अधिकारियों से संपर्क में हैं. ताकि किसी तरह की भी परेशानी जनता को न हो सके.