पटना:आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पटना सिटी स्थित गौरहट्टा गांधी स्मारक के पास गलवन घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कैंडल जलाकर शहीदों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनकी शहादत को नमन किया. साथ ही चीन के राष्ट्रपति का पोस्टर जलाकर इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
लद्दाख में शहीद हुए भारतीय जवानों को पटना में आप के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
भारत और चीन के बीच लद्दाख में हुई हिंसक झड़प में देश के 20 जवानों की शहादत पर बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि देकर उनको नमन किया.
patna
भारत और चीन के बीच लद्दाख में हुई हिंसक झड़प में देश के 20 जवानों की शहादत पर बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि देकर उनको नमन किया. वहीं पार्टी के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि चीन की कायराना हरकतों से पूरे देश में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि शायद चीन को यह पता नहीं की यह 1962 का भारत नहीं बल्कि 2020 का भारत है. उन्होंने चीनी सेना द्वारा की गई इस कार्रवाई को कायरतापूर्ण बताया है.
लोगों में घटना को लेकर आक्रोश
Last Updated : Jun 18, 2020, 7:02 AM IST