बिहार

bihar

ETV Bharat / state

AAP का एलान- दिल्ली हमारी, अब बिहार फतह की बारी - बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी आप

आम आदमी पार्टी नीतीश मॉडल को चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आप के टारगेट पर नीतीश सरकार की कमजोर कड़ी शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर केजरीवाल मॉडल जैसे अहम मुद्दे रहेंगे. जिस पर पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में दस्तक देगी.

patna
केजरीवाल सरकार

By

Published : Feb 11, 2020, 11:34 AM IST

पटनाःदिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रूझानों में AAP को बहुमत मिलता दिख रहा है. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने जश्न मननान शुरू कर दिया है. दिल्ली में बेहतर प्रदर्शन की तरफ आगे बढ़ती आम आदमी पार्टी इससे काफी उत्साहित है. प्रदेश प्रवक्ता डॉ. शशिकांत ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि पार्टी अब दिल्ली के बाद बिहार पर फोकस करेगी.

आप नेता डॉ. शशिकांत का कहना है कि उनकी पार्टी दिल्ली में बेहतर काम के बदौलत पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, परिवहन से लेकर तमाम जनसरोकार का काम किया है. वहीं, आप नेता ने सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली में दिए बयान की आलोचना की. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने से पहले बिहार की लचर व्यवस्था पर सीएम नीतीश कुमार को ध्यान देना चाहिए.

देखिये रिपोर्ट

प्रशांत किशोर को धन्यवाद
डॉ. शशिकांत ने कहा कि बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर तमाम सरकारी व्यवस्थाओं का हाल किसी से छुपा नहीं है. आप नेता ने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि वो पटना को स्वीमिंग पूल बना दिए. दिल्ली में केजरीवाल सरकार के प्रदर्शन के लिए आप नेता चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का भी धन्यवाद किया है. वहीं, दिल्ली में पार्टी के प्रदर्शन से उत्साहित आप नेता ने बिहार में चुनाव लड़ने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली जीता है और अब बिहार को भी फतह करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details