पटना:राजधानी पटना में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफप्रदर्शन किया.हाथों में पोस्टर बैनर लेकरबिहार बीजेपी कार्यालय के सामने गुरुवार को AAP के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में बेरोजगारी, गरीबी बढ़ रही है. किसना परेशान है लेकिन मोदी सरकार को राजनीति के अलावा और कुछ नहीं दिखता है.
पढ़ें- Nana Patole in Patna: राहुल को अडानी पर सवाल पूछने की सजा, संवैधानिक संस्था समाप्त करने की तैयारी
मोदी सरकार के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का साफ-साफ कहना था कि देश में जहां-जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है, भारतीय जनता पार्टी उसे खत्म करने की साजिश कर रही है. यही कारण है कि दिल्ली हो या पंजाब हो, लगातार केंद्र सरकार इन सरकारों को परेशान कर रही है जो कि कहीं से भी उचित नहीं है. आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा कि केंद्र में बैठी सरकार अपनी हरकत सुधार ले नहीं तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर आंदोलन करेंगे.
बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन:प्रदर्शनकारी उमा देवी ने कहा कि जब तक देश से मोदी सरकार नहीं हटेगी, तबतक पूंजीपतियों का वर्चस्व खत्म नहीं होगा.वहीं आम आदमी पार्टी के बिहार प्रभारी सुनील कुमार यादव ने कहा कि बिहार में ही नहीं पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं और बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं.
"महंगाई लगातार बढ़ रही है और उसका जिम्मेदार अगर कोई है तो मोदी सरकार है. इसलिए हम लोग मोदी सरकार हटाओ देश बचाओ के नारे के साथ आज भाजपा कार्यालय के सामने पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं."- उमा देवी,कार्यकर्ता, आम आदमी पार्टी
"भाजपा के नेताओं से सवाल करना चाहते हैं कि आखिर पूंजीपतियों के हाथ में देश को क्यों दिया जा रहा है? आम आदमी पार्टी इसका विरोध कर रहा है. जहां भी आम आदमी की सरकार है उसे केंद्र सरकार जानबूझकर परेशान कर रही है. वर्तमान सरकार देश के लिए घातक है. इसलिए मोदी सरकार को गद्दी से हटाना बहुत जरूरी है. इसी को लेकर हम लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हम रोड पर आ गए हैं और मोदी सरकार को रोड पर लाकर रहेंगे. जब तक मोदी सरकार है, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ऐसे ही विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे."-सुनील कुमार यादव बिहार प्रभारी, आम आदमी पार्टी