पटना: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हैं. रविवार को आम आदमी पार्टी की बिहार इकाई ने राजधानी के किदवईपुरी स्थित प्रदेश कार्यालय में अपनी थीम म्यूजिक के साथ एक टोल फ्री नंबर 9871010101 जारी किया. पार्टी इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठन के साथ जोड़ना चाहती है.
चुनावी साल में बिहार के लोगों से जुड़ेगी AAP, थीम म्यूजिक के साथ टोल फ्री नंबर जारी - बिहार में आम आदमी पार्टी
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने कहा कि बिहार में आम आदमी पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने के लिए एक महीने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. 'आप' बिहार में राजनीति का नया मॉडल भी लेकर आई है. ऐसे में लोग टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देकर पार्टी से जुड़ सकते हैं.
मिस्ड कॉल देखकर पार्टी से जुड़े
मौके पर मौजूद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने कहा कि बिहार में आम आदमी पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने के लिए एक महीने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. पार्टी बिहार में लाखों लोगों को उनसे जोड़ने की कोशिश कर रही है. साथ ही 'आप' बिहार में राजनीति का नया मॉडल भी लेकर आई है. ऐसे में लोग टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देकर पार्टी से जुड़ सकते हैं.
1 महीने तक चलेगा सदस्यता अभियान
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनका संगठन बिहार में जमीनी स्तर पर पहुंच चुका है. साथ ही 82 हजार लोग कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी से पहले ही जुड़ चुके हैं. ऐसे में अब राजनीति काम के आधार पर और जनता की बुनियादी सुविधाओं को लेकर होगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जीत के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. पार्टी के प्रति लोगों का रिस्पांस भी अच्छा मिल रहा है. ऐसे में वे दिल्ली मॉडल को लेकर ही बिहार में लोगों के बीच जाएंगे. उन्हें उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी बड़े पैमाने पर सबके सामने उभरेगी.