बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : गायब हो रही लड़कियां, IG से मिला आप का प्रतिनिधिमंडल

आप मीडिया प्रभारी बब्लू प्रकाश ने पटना पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार से मुलाकात कर लापता बेटियों को जल्द से जल्द बरामद करने की गुहार लगाई है.

आप मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश

By

Published : Jun 15, 2019, 9:00 AM IST

पटना: राजधानी पटना में छात्राएं लगातार गायब हो रही हैं. इस संबंध में आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बब्लू प्रकाश ने पटना पुलिस महानिरीक्षक सुनील कुमार से मुलाकात कर लापता बेटियों को जल्द से जल्द बरामद करने की गुहार लगाई है.

बब्लू प्रकाश पार्टी के नेताओं और लापता बेटियों के परिजन के साथ पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस मौके पर मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश ने बताया कि 2 महीना से लापता 14 वर्षीय छात्रा का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. लड़की अपने घर लोहानीरपुर से 29 मार्च को केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग के लिए निकली थी लेकिन लौट कर वापस नहीं आई है. लड़की की गुमशुदगी की एफआईआर कदम कुआं थाना में 31 मार्च को दर्ज कराया गया. पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

आईजी से मिलने पहुंचा आप का प्रतिनिधिमंडल

कदम कुआं और बुद्धा कॉलोनी थाना प्रभारी को आईजी ने बुलाया
एक अन्य लड़की का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कदम कुआं थाना क्षेत्र से एक और लड़की गायब है. 1 जून 2019 को पटना के मुसल्लहपुर से अरवल जिला स्थित अपने गांव के लिए निकली थी लेकिन वहां नहीं पहुंची. थाने में मामला दर्ज कराया गया. लेकिन अभी तक कुछ सुराग नहीं मिला. गोलघर के पास से 10 वर्ष की छोटी बच्ची घर से गायब होने का भी जिक्र किया. परिजनों ने पुलिस से बेटी की बरामदगी के लिए गुहार भी लगाई. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी ने इसको लेकर कदम कुआं थाना प्रभारी और बुद्धा कॉलोनी थाना प्रभारी को बुलाया है.

आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता: परिजन
गायब बच्ची की मां का कहना है कि वह रोजाना थाने जाती हैं. रोज एक ही जवाब मिलता है, पुलिस अपना काम कर रही है. आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता. आज भी आईजी साहब से ढ़ूढ़ने का आश्वासन मिला है. कदम कुआं थाना क्षेत्र से गायब लड़की के पिता ने बताया कि उसके कुछ दोस्तों के साथ व्हाट्सएप चैट और मैसेजेस का प्रिंटेड डॉक्यूमेंट भी एफआईआर में लगाया है. लेकिन फिर भी कुछ कार्रवाई नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details