पटना: बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना बन्द का आवाहन किया. पटना सिटी के गायघाट के पास लोगों ने अशोक राजपथ को जाम कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक अधिनियम एक्ट के नाम पर हुई अवैध वसूली और आम जनता के साथ मारपीट के विरोध में पटना बंद किया.
पटना: ट्रैफिक अधिनियम एक्ट के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया पटना बंद - Aam Aadmi Party did patna band
आम आदमी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अशोक राजपथ को बंद कर सरकार विरोधी नारे लगाये. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेरहमी से मारपीट करने वाली पुलिस को सरकार अविलंब निलंबित करे.
'सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन करेगी पार्टी'
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अशोक राजपथ को बंद कर सरकार विरोधी नारे लगाये. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेरहमी से मारपीट करने वाली पुलिस को सरकार अविलंब निलंबित करे. उन्होंने कहा कि हर जगह पुलिस का गुंडा राज हो गया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पटना बन्द के माध्यम से हम सरकार से मांग करते हैं कि जो भी पुलिस दोषी है, उसे निलंबित किया जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करेगी.
रूल तोड़ने पर भारी जुर्माने का है प्रावधान
बता दें 1 सितंबर से पूरे राज्य में नया मोटर वाहन अधिनियम लागू हो गया है. इसमें ट्रैफिक रूल तोड़ने पर भारी जुर्माने का प्रावधान है. उसी दिन से सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान कई जगहों पर पुलिस अधिकारी और आम लोगों के बीच टकराव की स्थिति भी हुई थी. पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एक्जीबिशन रोड चौराहा पर भी वाहन चेकिंग अभियान के दौरान असामाजिक तत्वों ने जमकर हंगामा किया था. इस दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी भी की गई थी. मामले को शांत करवाने के लिए मौके पर कुल 5 थाने की पुलिस के साथ ही 2 डीएसपी स्तर के अधिकारी भी पहुंचे थे. जिसके बाद किसी तरह अधिकारियों ने मामला शांत कराया था.