पटना: आम आदमी पार्टी (आप) ने बुराड़ी विधायक संजीव झा को बिहार का प्रभारी बनाया है. संगठन के विस्तार को लेकर संजीव झा इन दिनों नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के संगठन का विस्तार जरूरी है. बिहार में मध्यावधि चुनाव की भी आशंका दिख रही है. इसलिए हमें अब बिहार में आगे बढ़कर केजरीवाल मॉडल को लेकर जनता के बीच जाना है.
'बिहार की जनता को मुफ्त में पानी, मुफ्त में बिजली, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो इसको लेकर हमलोग कृतसंकल्पित हैं. और हम यहां संगठन विस्तार कर सबसे पहले पंचायत चुनाव में अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे. वहीं, इस बार पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिला पार्षद के चुनाव में मैदान में उतारने का निर्णय किया गया है. बिहार की जनता जानती है कि जब बिहार में केजरीवाल मॉडल लागू होगा तो लोगों को कई सुविधा मुफ्त में मिलेगी.'- संजीव झा, विधायक