पटना: बिहार में यात्राओं का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उपेंद्र कुशवाहा भी यात्रा पर निकले हैं. इन दोनों के बाद अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 16 जनवरी से यात्रा पर निकल रहे हैं.
'लोगों के साथ हो रही धोखाधड़ी'
आरजेडी के प्रधान महासचिव और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने बताया कि बिहार के लोगों के साथ धोखाधड़ी हो रही है. इसके खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यात्रा पर निकलने वाले हैं.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट 16 जनवरी से यात्रा पर निकलेंगे तेजस्वी
बता दें कि 16 जनवरी से तेजस्वी यादव की यात्रा शुरू हो रही है. तेजस्वी इसकी शुरुआत सीमांचल से करने वाले हैं. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में एक अहम बैठक भी बुलाई गई है. हालांकि, आरजेडी इसे चुनावी दौरा मानने से इनकार कर रही है.
सरकार ने पूरे नहीं किए वादे- आरजेडी
पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि चुनाव के समय बीजेपी ने जनता से जो भी वादे किए उन्हें पूरा नहीं किया गया है. इस सरकार ने झूठ बोलकर लोगों से वोट लिया है. इसलिए लोगों को यह समझाना जरूरी है कि उनके साथ किस तरह से धोखा किया गया है.