नई दिल्ली/पटना :दिल्लीके मायापुरी इलाके में दिनदहाड़े एक युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है. घटनाक्रम के अनुसार टेंपो स्टैंड के पास एक युवक पर चाकू से हमला कर आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें :गया के डोभी में ट्रैक्टर से गिरकर नाबालिक मजदूर की हुई मौत
पुलिस के अनुसार, प्रमोद और सुरेश दोनों बिहार के रहने वाले हैं और कुछ ही दिन पहले सुरेश बिहार से दिल्ली आया था. घटना के मुताबिक, आरोपी प्रमोद को सुरेश पर उसकी पत्नी को भगाकर ले जाने का शक था.