बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: चोरी करते हुए पकड़ा गया युवक, लोगों की पिटाई में हुई मौत - Sultanganj Police Station

पटना जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी में बीती रात एक चोर की स्थानीय लोगों न जमकर पिटाई कर दी, जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Patna
चोरी करते हुए पकड़ा गया युवक, लोगों की पिटाई में हुई मौत

By

Published : Oct 4, 2020, 11:32 AM IST

पटना:जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी में बीती रात एक चोर की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक घर में चोरी की नीयत से घुसे 3 चोरों में से एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

लोगों ने चोर की पीट-पीटकर हत्या

बता दें कि बीती रात सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी स्तिथ मुकेश कुमार के घर में 3 चोर चोरी करने घुसे थे, लेकिन चोरों की भनक घर में रहे लोगों लग गई. चोरों को देख मुकेश ने शोर मचाया, तभी स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और भाग रहे तीनों युवकों में से एक चोर को मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल चोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जंहा डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान दरगाह रोड स्तिथ 26 वर्षीय मोहमद राशिद के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details