पटना:राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से मारपीट और हत्या की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के पक्की गौरैयाके लालाटोली के पास का है. जहां 28 वर्षीय राजा चौधरी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया : जमीन विवाद में चाय दुकानदार की गोली मारकर हत्या
अज्ञात अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी से इलाके में हड़कंप मच गया. राजा को गोली लगते ही वह जमीन पर गिर कर तड़पने लगा. स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए श्री गुरुगोविंद सिंह अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पाकर सिटी डीएसपी अमित शरण अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गए.