पटना:बिहार में लगातार हो रही बारिश की वजह से सभी नदियों और पइन में अचानक से पानी भर गया है. ऐसे में मसौढ़ी में आए दिन कहीं ना कहीं किसी ना किसी की डूबने की वजह से मौत हो जा रही है. ताजा मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दहिभत्ता गांव के दिनकर नगर मुसहरी की है.
मछली पकड़ने के दौरान पइन में डूबा युवक, मौके पर मौत - मसौढ़ी थाना क्षेत्र
मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दहिभत्ता गांव में स्थित पइन में सोनू मांझी मछली मारने के लिए गया था. इसी दौरान अचानक से उसका पैर फिसल गया और वो पइन के गहरे पानी में गिर गया.
पइन में डूबने से हुई मौत
दरअसल, गांव में स्थित पइन में स्थानीय टुन्नी मांझी के पुत्र सोनू मांझी मछली मारने के लिए गया था. इसी दौरान अचानक से उसका पैर फिसल गया और वो पइन के गहरे पानी में डूबने लगा. लाख कोशिशों के बावजूद भी वो अपने आप को डूबने से बचा नहीं पाया. गहरे पानी में डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक के पिता का रो-रोकर बुरा हाल है
घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुंची मसौढ़ी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा है. घर का जवान बेटा खो जाने से मृतक के पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.