पटना:राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र के अदालतगंज स्थित पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कमला नेहरू नगर इलाके के पीछे एक पोखर स्थित है. उस पोखर में निर्माण कार्य चल रहा है. बुधवार की दोपहर इसी पोखर में नहाने आए चार युवकों में से एक युवक डूब गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, हालांकि अभी तक डूबे हुए युवक का शव बरामद नहीं किया गया है.
पटना: पोखर में नहाने के दौरान युवक डूबा, तलाश जारी - अदालतगंज
राजधानी में पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद मोके पर पहुंची पुलिस की टीम और गोताखोर युवक का शव निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
डूबने से युवक की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक कमला नेहरू नगर इलाके के रहने वाले 4 युवक बुधवार की दोपहर इसी इलाके के ठीक पीछे स्थित पोखर पर 4 दोस्तों के साथ नहाने गया था. चारों युवकों में से एक युवक देखते ही देखते गहरे पानी में समा गया. जिसके बाद दोस्त को डूबता देख तीनों युवकों ने उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन तब तक वह पानी में पूरी तरह से डूब चुका था.
शव को निकालने में जुटे गोताखोर
घटना के बाद पोखर से बाहर से निकले युवक के अन्य तीन दोस्तों ने इस पूरी घटना की जानकारी मृतक के परिजनों और इलाके के लोगों को दी. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पोखर में डूबे युवक की खोजबीन शुरू की. युवक का शव बरामद नहीं किया गया. मौके पर पहुंचे पुलिस की टीम और गोताखोर शव बरामद करने के कोशिश में लगे हुए हैं.