बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत, मुआवजे को लेकर सड़क जाम - आलमगंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसा

पटनासिटी में बीती देर रात ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत का मामला सामने आया है. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की.

पटना
सड़क हादसा

By

Published : Mar 15, 2021, 12:40 PM IST

पटना: आलमगंज थाना क्षेत्र में बीती देर रात ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक युवक की पहचान मेहंदीगंज निवासी 25 वर्षीय गुड्डू कुमार के रूप में की है.

ये भी पढ़ें..पटना: बैंकों के निजीकरण के विरोध में आज से दो दिवसीय हड़ताल शुरू

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ मेहंदीगंज रेलवे गुमटी के समीप सुदर्शन पथ को जाम कर हंगामा किया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आलमगंज थाना की पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट गई. जहां माहौल बिगड़ता देख मेहंदीगंज और खाजेकलां थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. वहीं, आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर और मुवावजे का आस्वासन देकर सड़क जाम को हटाया गया.

ये भी पढ़ें..मौत के 31 साल बाद वसीयत पर अमल, मामला न्याय प्रणाली की नाकामी : बॉम्बे हाईकोर्ट

क्या था मामला ?
फल बिक्रेता गुड्डू कुमार साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था. अचानक युवक को ट्रक ने रौंद दिया. जहां घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ फरार हो गया. इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने खलासी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details