पटना(मोकमा):राजधानी में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला मोकामा प्रखंड के मरांची गांव का है. जहां भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान रामपुर-डुमरा गांव निवासी श्याम सुंदर राम के रूप में हुई है. श्याम सुंदर निजी काम से मरांची आया था जहां वह सड़क हादसे का शिकार हो गया.
पटना : मौत से गुस्साए लोगों ने CM के हेलीपैड तक जाने वाले रास्ते को किया जाम
राजधानी में सड़क में एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान सड़क पर घंटों जाम लग गया.
सड़क हादसे में युवक की मौत
वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों ने शव के साथ पटना डीएम कुमार रवि और एसएसपी उपेंद्र शर्मा का घेराव किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मरांची हाई स्कूल के पास सड़क जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बताया जा रहा है कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर कई जगह बैरिकेडिंग की गई थी. वहीं, श्यामसुंदर राम को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया था. लेकिन बैरिकेडिंग होने से रास्ते में ही श्यामसुंदर राम की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने मुख्यमंत्री के हेलीपैड तक जाने वाले रास्ते पर शव को रखकर जाम कर दिया.
सड़क को किया गया जाम
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही हेलीपैड पहुंच चुके थे. घटना के बाद एनएच-80 पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिसकी वजह से काफी समय तक यातायात प्रभावित हो गया. वहीं, डीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने शव हटाकर सड़क जाम को खत्म कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि इस मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. यही कारण है कि शनिवार को लोगों का गुस्सा सड़क पर भड़क गया. बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.