बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः सड़क पर मिला अज्ञात युवक का शव, हादसा या हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - पोस्टमार्टम रिपोर्ट

शव की शिनाख्त के लिए आसपास के ग्रामीणों से भी संपर्क किया जा रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, कि युवक की हत्या हुई है या किसी हादसे में मौत हुई है.

पटना

By

Published : Aug 29, 2019, 11:06 AM IST

पटनाः जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र में महजपुरा गांव के पास सोन नहर मार्ग पर बुधवार को एक अज्ञात युवक का शव मिला. जिससे इलाके में हड़कंप मंच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव मिलने की घटना के संबंध में लोग दिनभर तरह-तरह के कयास लगाते रहे.

घटना की जानकारी देते पुलिसकर्मी

नहीं हो पाई है शव की शिनाख्त
फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की हत्या कर शव को यहां गाड़ी से फेंक दिया गया है. लेकिन पुलिस को पहली नजर में यह सड़क दुर्घटना का मामला लगता है. सब इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार सिंह ने कहा कि शव पर खरोंच के निशान हैं. जिससे लगता है कि दुर्घटना में युवक की मौत हुई है.

पूरी रिपोर्ट

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास के ग्रामीणों से भी संपर्क किया जा रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, कि युवक की हत्या हुई है या किसी हादसे में मौत हुई है. उधर, इलाके में शव मिलने से लोग दहशत में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details