पटना: फुलवारी शरीफ के वास्तु विहार में 40 वर्षीय युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पटना के फुलवारी शरीफ में युवक ने की आत्महत्या - पटना लेटेस्ट न्यूज
पटना से सटे फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के वास्तु विहार में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक की पहचान राधेश्याम राय के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है.
युवक ने की आत्महत्या
परिजनों ने बताया कि युवक कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. परिजनों ने पुलिस को शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. इसके बाद पुलिस वहां से बैरंग वापस लौट गयी. मृतक की पहचान नेशनल हाईवे-98 स्थित वास्तु विहार निवासी राधेश्याम राय के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है.
युवक की मानसिक स्थिति खराब
वहीं, घटना को लेकर थानेदार आर रहमान ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. जिसके चलते युवक ने आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की अपील की गई. जिसके बाद पुलिस खाली हाथ लौट गई.