पटना:राजधानी में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला मसौढ़ी नौबतपुर मुख्य मार्ग पर हांसाडीह गांव के पास का है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों की ओर से बाइक सवार को अनुमंडल अस्पताल मसौढ़ी भेजा गया.
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, पुलिस ने ट्रक सहित चालक को हिरासत में लिया - महफूज आलम
पटना के मसौढ़ी नौबतपुर मुख्य मार्ग पर हांसाडीह गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी. जिसकी वजह से वह गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं, इलाज दौरान उसकी मौत हो गई.
![तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, पुलिस ने ट्रक सहित चालक को हिरासत में लिया युवक को ट्रक ने मारी टक्कर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7568563-585-7568563-1591865615227.jpg)
युवक को ट्रक ने मारी टक्कर
सड़क हादसे में युवक की मौत
वहीं, मसौढ़ी अस्पताल से डॉक्टरों ने युवक को पटना पीएमसीएच रेफेर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कश्मीरगंज मुहल्ले निवासी महफूज आलम के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची मसौढ़ी पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर सहित ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
पूरा मामला
- मसौढ़ी में तेज रफ्तार का कहर
- बाइक सवार युवक को ट्रक ने मारी टक्कर
- युवक की इलाज के दौरान मौत
- पुलिस ने ट्रक चालक और ट्रक को हिरासत में लिया
- मसौढ़ी थाना क्षेत्र के हासाडीह गांव का है मामला
- मृतक मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कश्मीरगंज का बताया जा रहा है