पटनाः जिले के फतुहा में बेखौफ अपराधियों ने एक महिला की डंडे और चाकू से मारकर निर्मम हत्या कर दी. इसके साथ ही बचाव करने पहुंची महिला की बेटियों को भी अपराधियों ने पीटकर घायल कर दिया. जिनकी हालत गंभीर है.
पटनाः शराब माफिया का विरोध करने वाली महिला की निर्मम हत्या, दोनों बेटियों पर भी हमला - patna news
दनियावां थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में एक महिला की बेखौफ अपराधियों ने डंडे और चाकू से मारकर निर्मम हत्या कर दी. अपराधी गांव का ही शराब माफिया है. जिसका विरोध मृतका चित्रलेखा हमेशा करती थी. इस मामले में वह उसे जेल भी भिजवा चुकी थी.
क्या है पूरा मामला
घटना दनियावां थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव की है. मृतक का नाम चित्रकला देवी है. बताया जा रहा है कि गांव का मुन्ना पासवान शराब बेचता है जिसका विरोध चित्रलेखा हमेशा करती थी. इस मामले में वह उसे जेल भी भिजवा चुकी थी. कुछ सालों पहले अपराधी ने चित्रलेखा के पति की हत्या इसी वजह से कर दी थी. जिसकी चश्मदीद चित्रकला खुद थी.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
गुरुवार को मुन्ना पासवान और उसके साथियों ने मौका देखकर चित्रलेखा देवी की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक की दो बेटियां अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. मृतक की घायल बेटी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत दर्ज करने पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वह भी अपराधियों से मिली हुई है. इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.