बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मसौढ़ी में दहेज के लिए महिला की गला दबाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Woman murdered in masaurhi

ससुराल वालों ने दहेज के लिए एक महिला की मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं, घटना के बाद सभी ससुराल वाले सदस्य फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

A woman murdered for dowry in masaurhi patna
A woman murdered for dowry in masaurhi patna

By

Published : May 7, 2021, 5:33 PM IST

पटना:मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गंगाचक मालिकाना मोहल्ले में दहेज लोभियों ने एक महिला की निर्मम हत्या कर दी. ससुराल वालों ने पहले महिला के साथ मारपीट की, फिर गला दबाकर हत्याकर दी. वहीं, शव को छोड़कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: 41 हजार रुपये के लिए ससुरालवालों ने कर दी नवविवाहिता की हत्या

मृतक महिला की पहचान फतुआ थाना क्षेत्र निवासी जय प्रकाश साव की बेटी मीरा कुमारी के रूप में हुई है. मृतक महिला के पिता ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी 2018 में ही की थी. उस समय सामर्थ्य के अनुसार दहेजदिया था. लेकिन शादी के बाद से ही उसके ससुराल वालों की ओर से दहेज की मांग बढ़ने लगी. शादी के बाद उसके पति के मांगने पर दो बार एक-एक लाख रुपये दिए. लेकिन बार-बार जब रुपये की डिमांड होने लगी तो मेरी बेटी ने ही मुझ से रुपये मांगने से इनकार कर दिया. इसके बाद उसके साथ ससुराल वाले मारपीट करने लगे.

गला दबाकर हत्या
इसी क्रम में आज सूचना मिली की मेरी बेटी की पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई. तुरंत मसौढ़ी पहुंचे तो बेटी के सभी ससुराल वाले फरार थे. फिर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
महिला की हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मसौढ़ी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रंजन रजक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मृतक महिला के पिता की ओर से 6 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. फिलहाल पुलिस सभी फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details