बाढ़:जिले के पंडारक थाना क्षेत्र के चिंतामनचक गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. जहां लड़की के परिजनों ने ससुराल वालों पर जबरन जहर पिलाकर हत्या का आरोप लगाया है.
बाढ़ में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप
रीना के पिता रामप्रवेश राय ने बताया कि 3 साल पहले उसकी शादी चिंतामनचक गांव में हुई थी. जहां आए दिन ससुराल वालों की ओर से उसे प्रताड़ित किया जाता था.
जांच में जुटी पुलिस
विवाहिता बाढ़ के हरदयाल की रहने वाली 21 वर्षीय रीना देवी बताई जा रही है. वहीं, घटना के बारे में मायके वालों को जैसे ही खबर मिली, वैसे ही मायके वालों ने पंडारक पुलिस को सूचित किया. जहां पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ सदर अस्पताल भेज दिया.
'ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित'
रीना के पिता रामप्रवेश राय ने बताया कि 3 वर्ष पहले उसकी शादी चिंतामनचक गांव में हुई थी. जहां आए दिन ससुराल वालों की ओर से उसे प्रताड़ित किया जाता था. ऐसे में उसे जबरन जहर पिलाकर मार दिया गया है. वहीं, पंडारक पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जिसके बाद ही मामले की गुत्थी सुलझेगी.