पटना:इन दिनोंतेज रफ्तार का कहरजारी है. हर दिनसड़क हादसों में लोगों की जान जा रही हैं. एक बार फिर राजधानी पटना से सटे बिहटा के नेउरा थानाक्षेत्र के बेला गांव के पास एक टेम्पू और कार की आमने-सामने टक्कर में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य दो लोग घायल हैं. जिसे स्थानीय लोगों ने पटना भेज दिया है.
सड़क हादसे में एक महिला की मौत ये भी पढ़ें...पटना: ओवरटेक के दौरान यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल
घटना के बाद कार चालक फरार
इस घटना के बाद से कार चालक फरार चल रहा है. मृतक महिला की पहचान नेउरा थानाक्षेत्र के मधुपुर निवासी रंजीत राय की 32 वर्षीय पत्नी सविता देवी के रूप में हुई है. इस घटना में महिला का पति रंजीत राय और टेम्पू चालक भी घायल बताया जा रहा है. फिलहाल, टेम्पू चालक की पहचान नहीं हो पाई है. घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा एवं नेउरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें...बिहार: 5 साल में सड़क हादसों में गई 30292 लोगों की जान, तेज रफ्तार और अनट्रेंड ड्राइवर बड़ी वजह
क्या था मामला ?
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मधुपुर निवासी रंजीत राय एवं सविता देवी टैंपू से बिहटा दवा लाने जा रहे थे. इसी दौरान बेला गांव के पास बिहटा से पटना की ओर जा रही कार और टेंपू की आमने सामने टक्कर हो गई. टेंपू पर सवार तीन लोगों में से एक महिला की मौत हो गई. वहीं, मौत के बाद मृतक परिजनों एवं गांव के लोगों ने मुआवजे की मांग पर बिहटा-शिवाला मुख्य मार्ग पर आगजनी कर घण्टों जाम कर दिया. मृतक महिला के 4 बच्चे हैं, जिसमें दो पुत्र एवं दो पुत्री हैं.
सड़क हादसे में एक महिला की मौत ये भी पढ़ें...औरंगाबाद: स्कॉर्पियो और कंटेनर की भीषण टक्कर में 2 की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इधर, जाम की सूचना मिलने के बाद खुद बिहटा अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और सरकार के तरफ से मिलने वाले तत्काल 20 हजार और मुखिया के तरफ से 3 हजार की राशि दी गयी. इसके साथ ही सरकार की ओर से केस होने के बाद जो राशि दी जाती है, उसके बारे में आश्वासन के बाद परिजनों का आक्रोश शांत हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
'टेंपो शिवाला से बिहटा की ओर जा रही थी. बिहटा से शिवाला की ओर जार रही कार की उससे टक्कर हुई. जिसमें टेंपो पर सवार पति-पत्नी एवं चालक जख्मी हो गये. महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.- स्थानीय
'घटना की सूचना मिलने के बाद अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह के निर्देश पर मृतक परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपए और मुखिया के तरफ से 3 हज़ार रुपए दिये गये. साथ ही केस दर्ज होने के बाद सरकार की ओर से जो भी राशि दी जाती है, उसे भी दिया जाएगा. फिलहाल जाम हटा दिया गया है और यातायात सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है'.- पिंटू कुमार, प्रखंड के अंचलाधिकारी
'टैंपू और कार में भीषण टक्कर हुई थी. जिसमें टैंपू में सवार 3 लोग में से एक महिला की मौत हो गई थी और 2 लोग जख्मी हैं. जिनका इलाज पटना में चल रहा है. फरार कार चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है. साथ ही मुआवजे को लेकर सड़क जाम किया गया था. जिसे अंचलाधिकारी द्वारा मुआवजा राशि का भुगतान किया गया. उसके बाद जाम को खत्म किया गया.-धर्मेंद्र कुमार,थानाध्यक्ष