पटना: जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी क्लीनिक में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार जूली कुमारी नामक महिला का स्थानीय स्नेह क्लीनिक में सीजेरियन ऑपरेशन हुआ था. जिसके अगले दिन महिला को अचानक दर्द की शिकायत के बाद उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने क्लीनिक में जमकर बवाल काटा. वहीं पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को कार्रवाई का भरोसा देते हुए शांत कराया.
पटना: निजी क्लीनिक में महिला की मौत, परिजनों ने किया बवाल - News of Bihar
मृतक के भाई सन्नी कुमार ने बताया कि गुरुवार रात में ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे. इसके बाद शुक्रवार को महिला को दर्द की शिकायत हुई. वहीं क्लिनिक में उपस्थित नर्स द्वारा महिला को दर्द की दवाई दी गई. मगर महिला का दर्द बढ़ता गया और उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मौत के बाद क्लीनिक संचालक मौके से फरार हो है.
पटना
मृतक के भाई सन्नी कुमार ने बताया कि गुरुवार रात में ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे. इसके बाद शुक्रवार को महिला के दर्द की शिकायत हुई. वहीं क्लीनिक में उपस्थित नर्स द्वारा महिला को दर्द की दवाई दी गई. मगर महिला का दर्द बढ़ता गया और उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मौत के बाद क्लीनिक संचालक मौके से फरार हो है.
जांच में जुटी पुलिस
- मृतक के परिजन क्लीनिक में लगातार हंगामा करते रहे. इसके बाद परिजन की शिकायत पर मसौढ़ी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आक्रोशित परिजनों को कार्रवाई का भरोसा देते हुए उनकों शांत कराया.