बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार मां और बेटे को मारी ठोकर, महिला की मौत - patna high speed havoc

धनरूआ थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार मां और बेटे को टक्कर मार दी. इस घटना में महिला की मौत हो गई. जबकि युवक का इलाज जारी है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

A woman died due to hit by high speed car in masaurhi patna
A woman died due to hit by high speed car in masaurhi patna

By

Published : Mar 22, 2021, 8:20 AM IST

पटना:मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र में इन दिनों रफ्तार का कहर काफी बढ़ गया है. तेज रफ्तार की वजह से सड़क हादसाएं अक्सर होती रहती है. ताजा मामला धनरूआ थाना क्षेत्र की है. यहां सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल है. युवक का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- जमीन विवाद में एक ही परिवार के 7 लोगों पर जानलेवा हमला, पुलिस पर अनदेखी का आरोप

बताया जा रहा है कि घायल युवक सुमित कुमार अपनी मां के साथ कहीं जा रहा था. इसी दौरान शर्मा रेलवे गुमटी के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे दोनों मां और बेटा सड़क पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान सुमित की मां ने दम तोड़ दिया. हालांकि सुमित का इलाज जारी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है लेकिन इसके लिए कुछ भी नहीं किया जाता है. वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले की जानकारी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन पीड़ित के परिजनों या किसी के ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details