बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: समारोह में बोले राज्यपाल फागू चौहान- एक प्लेटफॉर्म पर आएं नोनिया, बेलदार और बिंद समाज - Patna's Bapu Auditorium.

राज्यपाल ने नोनिया बिंद और बेलदार समुदाय के लोगों से शराब, बाल विवाह, और दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को छोड़नें की अपील की. साथ हीं कहा कि अपने बच्चों को शिक्षित करें आप शिक्षित होंगे तभी समाज शिक्षित होगा

राज्यपाल का अभिनंदन करते अतिथि गण

By

Published : Aug 27, 2019, 9:50 PM IST

पटना: राज्य के राज्यपाल के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है. यह आयोजन पटना के बापू सभागार में हुआ है. इस कार्यक्रम में बिहार भर से भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें अति पिछड़ा वर्ग की हिस्सेदारी अधिक दिखी.

बापू सभागार में आयोजित किया गया कार्यक्रम


अति पिछड़ों को दिया जा रहा सम्मान
राज्य के उपमुख्यमंत्री ने संबोधन में कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने अति पिछड़ा वर्ग को सम्मान देने का काम किया है. इसका ताजा उदाहरण राज्यपाल फागू चौहान है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था. बिहार जैसे 11 करोड़ की आबादी वाले राज्य का राज्यपाल कोई अति पिछड़े वर्ग का होगा. आजादी के 70 साल बाद नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस काम को सच कर दिखाया.

कार्यक्रम में संबोधन देते उपमुख्यमंत्री


एकजुट होंगे तभी सशक्त होंगे - फागू चौहान
राज्यपाल फागू चौहान ने नोनिया बिंद और बेलदार समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप एकजुट होंगे तभी सशक्त होंगे. राज्यपाल ने कहा कि आपके समुदाय ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. लेकिन इतिहास में उन्हें उचित सम्मान नहीं मिला. चंपारण आंदोलन में मुकुट धारी चौहान जैसे लोगों ने बढ़-चढ़कर भूमिका निभाई थी. मगर एकजुटता की कमी थी. इसके अलावा कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक है. और एक ही झंडा पूरे राष्ट्र में फहराया जाएगा. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं.

कई गणमान्य अतिथि भी हुए शरीक
राजधानी के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बिहार भर से आए अति पिछड़ा समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. इसके अलावा कार्यक्रम में राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, खनन मंत्री ब्रजकिशोर बिंद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और कृषि मंत्री प्रेम कुमार सहित दर्जनों नेताओं ने हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details