पटना:राजधानी के पीएमसीएच में इलाज के दौरान एक कैदी की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. उनका कहना था कि पुलिस ने बहुत ही बेरहमी से पिटाई की जिससे प्रदीप कुमार की मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने इंसाफ की गुहार लगाई है.
पुलिस की पिटाई से घायल कैदी की PMCH में मौत, परिजनों का हंगामा
पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान कैदी की मौत होने के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा. परिजनों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने बर्बरता से उसकी पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई.
कैदी की मौत
दरअसल मामला 2 दिन पहले का है. पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से शराब पीने के मामले में प्रदीप कुमार नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई थी, जो गर्दनीबाग का रहने वाला बताया जाता है. पूछताछ के दौरान फुलवारीशरीफ थाना मेंउसकी जमकर पिटाई की गई, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
जेल प्रशासन ने जख्मी युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया. जहां आज उसकी मौत हो गई. पुलिसिया पिटाई से हुई मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर बवाल काटा. दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की ये लोग मांग कर रहे हैं. पुलिसिया पिटाई से मौत की यह पहली घटना नहीं है. राज्य में सुशासन के नाम पर कई दावे किए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है.