पटना:राजधानी स्थित पुलिस मुख्यालय में बुधवार को पुलिस हेडक्वार्टर का गेट गिर जाने की वजह से एक सिपाही घायल हो गया. जिसे मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है. बता दें कि बेली रोड स्थित पटेल भवन के अंदर पुलिस मुख्यालय का पहला प्रवेश द्वार गिरने की वजह से सिपाही जख्मी हो गया है.
पटना: पुलिस मुख्यालय का गेट गिरा, एक पुलिसकर्मी घायल
पुलिस मुख्यालय पिछले साल ही कई करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस भवन का उद्घाटन किया था. पुलिस हेडक्वार्टर गेट के अचानक गिरने की वजह से ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है.
गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय पिछले साल ही कई करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस भवन का उद्घाटन किया था. पुलिस हेडक्वार्टर गेट के अचानक गिरने की वजह से ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. साथ ही उसे बचाने के क्रम में एक महिला पुलिसकर्मी को भी थोड़ी चोटें आईं हैं. वहीं, सिपाही पर गेट गिरने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
'घायल सिपाही खतरे से बाहर'
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए घायल पुलिसकर्मी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. उसके बाद वेल्डिंग वालों को बुलाकर फिर से गेट को खड़ा कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय के पास नाला निर्माण का कार्य चल रहा है. फिलहाल, घायल सिपाही का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है.