बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ीः नदी में नहाने के दौरान डूबा एक व्यक्ति, मदद को लगायी थी आवाज, लेकिन हो गयी देरी

नदी में नहाने के दौरान मसौढ़ी के हासाडीह गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उसने मदद के लिए आवाज लगायी. लेकिन जब तक ग्रामीण उस तक पहुंचते, तब तक देरी हो गयी थी.

मसौढ़ी
मसौढ़ी

By

Published : Aug 8, 2021, 3:19 AM IST

मसौढ़ी (पटना): मसौढ़ी हासाडीह गांव (Hasadeeh Village) की नदी में नहाने के दौरान एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. नदी में डूबने के क्रम में वो युवक बचाने के लिए चिल्ला-चिल्ला कर मदद मांग रहा था. इसकी आवाज सुन कर कुछ ग्रामीण उसे बचाने के लिए नदी में कूदे भी. जब तक लोग उसे नदी से बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें- डूब गयी नन्ही वाजदाः घर पर बोल गयी थी, 'नरम घास काट कर लाऊंगी, पापा की मदद करूंगी'

मृतक की पहचान हसाडीह निवासी सिडेसी मांझी के 45 वर्षीय पुत्र ललन मांझी के रूप में हुई है. घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेने के लिए काफी मशक्कत करती रही. पुलिस काफी देर तक परिजनों को समझाती रही.

पुलिस ने परिजनों को बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम होने से पारिवारिक लाभ पीड़ित परिवार तक पहुंच जाता है. मगर दूसरी तरफ मृतक का पुत्र शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने की जिद पर अड़ा हुआ था. बता दें कि पीड़ित परिवार ने बिना पोस्टमार्टम के ही मुआवजे की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- मधुबनीः गेहूंमा नदी में डूबकर बच्ची की मौत, बुधवार से तालाश कर रही थी SDRF की टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details