पटना: परसा बाजार थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना घटी है, जहां दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मौके से अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
पटना में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने किया प्रदर्शन - Murder
पटना परसा बाजार के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े इंदल नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रख प्रदर्शन किया.
परिजनों ने किया प्रदर्शन
मृतक की पहचान मसौढ़ी के रहने वाले इंदल कुमार के रूप में हुई है, जो परसा स्टेशन के पास किराए का मकान लेकर रहता था और राज मिस्त्री ला काम करता था. घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजनों को जब जानकारी हुई तो चीत्कार मच गया. घटना के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर जाम हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि मृतक पर मसौढ़ी थाना में हत्या का मामला दर्ज था और उसमे यह जेल भी जा चुका था. इसके अलावा धनरुआ और नौबतपुर थाना का भी वांछित अपराधी था. परसा बाजार थानाध्यक्ष संजय कुमार के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और संबंधित लोगों से पूछताछ जारी है.