बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: खेत से लौट रहे अधेड़ की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या - पटना में दो गांवों के विवाद में हत्या

पुनपुन में खेत से लौट रहे अधेड़ व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. दो गांव के बीच के हुए विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है.

खेत से लौट रहे अधेड़ की लाठी-डंडों से पीटकर कर हत्या
खेत से लौट रहे अधेड़ की लाठी-डंडों से पीटकर कर हत्या

By

Published : Jun 2, 2021, 11:08 AM IST

पटना (पुनपुन):रसलपुर के समीप कुछ लोगों ने पूर्व के विवाद में एक अधेड़ की पीट-पीटकर कर हत्या(Murder) कर दी. इस संबंध में घुड़दौड़ निवासी मृतक शिवपूजन पासवान के पुत्र रॉकी कुमार ने रसलपुर गांव के कुछ लोगों के खिलाफ पुनपुन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

रॉकी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता खेत से लौट रहे थे, इस दौरान वे रसलपुर स्थित एक खाद दुकान में कुछ पूछताछ कर घर लौट रहे थे. जहां रास्ते मे उक्त लोगों ने उनकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-नालंदा: मक्के के खेत से अज्ञात अधेड़ का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

दो गांवों के विवाद में अधेड़ की हत्या
जहां शुरुआती जांच में घटना के पीछे दो गांव के बीच का विवाद सामने आया है. घटना देर शाम की है. जब रसूलपुर गांव के दो युवक घुड़दौड़ गांव के समीप ताड़ी पीने पहुंचे. इस बीच उनका घुड़दौड़ गांव के कुछ लोगों के साथ बदसलूकी को लेकर कुछ विवाद हुआ. इस दौरान इन दोनों युवकों की पिटाई हुई.

ये भी पढ़ें-भोजपुरः हत्या के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग और ईंट-पत्थर से हमला, 5 जवान जख्मी

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद दोनों युवक अपने गांव पहुंचे. इस बीच मृतक रसलपुर गांव पहुंच गया. सभी आरोपी उसपर टूट पड़े और लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. पुनपुन थाना के एसएचओ कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मृतक के पुत्र ने 13 ज्ञात और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details