बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेवफा तेरे 'प्यार' में बन गया चायवाला....

प्यार में धोखा खाया शख्स घुट-घुटकर जीता है. खुद को एक कमरे में समेट लेता है. अपने अतीत को याद करके नशे की लत से अपने भविष्य को गर्त में झोंक देता है, और जीवन भर उन यादों को मिटाते-मिटाते एक दिन वो खुद को मिटा देता है. ऐसे कम ही लोग होते हैं, जो प्यार में धोखा खाकर संभल जाएं. पटना का युवक बेवफाई का शिकार हुआ तो उसने चाय की दुकान खोल ली. टी स्टाल का नाम रख लिया 'बेवफा चायवाला'. आखिर इस चायवाले के साथ ऐसा क्या हुआ? ये जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर:

patna bewafa chai wala
patna bewafa chai wala

By

Published : Mar 26, 2021, 6:51 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 10:52 PM IST

पटना:प्यार में धोखा मिले तो लोग जीने की उम्मीद छोड़ देते हैं. ज़िंदगी की डोर हाथ से छूटने पर लोग डिप्रेशन में डूब जाते हैं या फिर देवदास बने लुढ़कते नजर आते हैं. लेकिन पटना के संदीप ने ऐसा नहीं किया. बल्कि बेवफाई को कॉन्सेप्ट बनाकर उसकी 'ब्रांडिंग' शुरू की. अपनी इस सोच को लेकर मार्केट में उतर आए और पैसे कमाने शुरू कर दिए. उन्होंने 'बेवफा चायवाला' नाम से एक टी स्टाल खोल दिया.

यह भी पढ़ें-अनोखा प्यार : 10 साल की सिंहस्थिता का घोड़ों से प्रेम ने जीता सबका दिल

ऐसे मिली बेवफाई
संदीप की पहली मुलाकात 2015 में एक लड़की से हुई. राजवंशी नगर के नवीन पार्क में 4 साल पहले दोनों मिले. दोनों का प्यार परवान चढ़ा. संदीप इस दौरान अपने कैरियर को लेकर लापरवाह हो गया. उसके ब्रेक-अप में कहीं न कहीं ये ही मुख्य कारण था. संदीप ने जिससे बेपनाह मोहब्बत की उससे 2019 में ब्रेक-अप हो गया. आम तौर पर जैसा 'प्यार में नाकाम' हर आशिक के साथ होता है, वैसा ही संदीप के साथ भी हुआ. उदासी और परेशानी में दिन गुजरने लगा. संदीप के दोस्त राहुल और कुणाल ने उसे संभालने का प्रयास किया.

प्यार में धोखा मिलने के बाद अब संदीप बेचते हैं चाय

चाय दुकान की खुलेगी चेन
संदीप के दोस्तों ने उसे नई ज़िंदगी शुरू करने का हौसला दिया. आरा के कुणाल और सहरसा के रहने वाले राहुल ने मिलकर बोरिंग कैनाल रोड पर बेवफा चाय की स्टाल खोल ली. ईटीवी भारत की टीम ने जब संदीप से पूछा कि ये कॉन्सेप्ट कहां से आया तो उन्होंने सारी घटना का ज़िक्र किया. उन्होंने बताया कि दोस्तों के साथ मिलकर अब इस टी स्टाल को चलाते हैं. बेवफा चायवाला की एक ब्रांच मीठापुर बस स्टैंड के पास खुल चुकी है. दूसरी और ब्रांच भी खुलने वाली है.

प्यार में मिला धोखा तो बन गया चायवाला

चाय एक पर रेट अलग
संदीप ने पटना के बोरिंग कैनाल रोड के फुटपाथ पर अपनी चाय की एक स्टॉल लगाई है, इन दिनों इसकी खूब चर्चा है. बोर्ड पर जो कोई भी 'बेवफा चायवाला' नाम देखता है. इस ओर अनायास ही खिंचा चला आता है. वैसे यहां एक कप चाय का रेट 15 रुपए है, लेकिन जो प्यार में धोखा खाया है उससे इस टी स्टाल पर 10 रुपए ही लिए जाते हैं.

राजधानी में बेवफा चाय वाला बना चर्चा का विषय

चाय के अलग रेट से ग्राहक भी खुश
एक ही चाय के दो रेट, कोई इस स्टॉल पर 15 रुपए में चाय पी रहा है. तो वही चाय किसी को 10 रुपए में मिल रही है. ऐसा अगर आंखों के सामने हो तो हंगामा होना लाजमी है. लेकिन यहां मामला दिल का है. इसलिए संदीप के ग्राहकों को ये अंतर सुकून देने वाला है. चाय पीने पहुंचने वाले रेट को लेकर संतुष्ट हैं. ग्राहकों का कहना है कि उन्हें रेट को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. उन्हें इस बात की खुशी मिलती है कि वो अपनी प्रेमिका के साथ चाय की चुस्की ले रहे हैं.

स्टॉल पर एक ही तरह के चाय के रेट अलग-अलग

'हमें इस बात की खुशी है कि हम अपनी प्रेमिका के साथ चाय पीने आते हैं. जब सिंगल रहते हैं तब 10 रुपए की चाय पीते हैं. कपल के साथ आते हैं तो 15 रुपए की चाय पीने का अलग ही मजा है. मैं और मेरी साथी दोनों 15 रुपए की चाय पीकर खुश होते हैं.'- सत्यजीत, ग्राहक

चाय के साथ थोड़ी मस्ती और थोड़ा मजा भी

'चाय में घुला प्यार का रस'
संदीप के इस टी स्टॉल पर लोग दूर-दराज से कुल्हड़ चाय का लुत्फ उठाने आते हैं. यहां आने वाले लोग कहते हैं कि इनके स्टाल पर बनी चाय का स्वाद कुछ और ही है, इसमें प्यार का रस घुला होता है. सुबह से शाम तक यहां युवकों और प्रेमी जोड़ों की भीड़ चाय पीते नजर आती है.

प्यार में धोखा मिलने के बाद संदीप अब लोगों को पिला रहा चाय

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन रेसिपी : 'मसाला चाय' के लिए प्यार यूं ही रहने वाला है बरकरार...

Last Updated : Mar 26, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details