बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने किया प्रदर्शन - Rani Talab Police Station Area

पटना में बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

patna
patna

By

Published : May 11, 2020, 11:50 PM IST

पटना: पटना में बेलगाम अपराधियों ने 12 घंटे के अंदर दो हत्या कर पुलिस की नींद उड़ा दी है. राजधानी के दुल्हिन बाजार प्रखंड क्षेत्र में घात लगाये अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पूरी घटना रानी तालाब थाना क्षेत्र के दुल्हिन बाजार थाना बॉर्डर के पास की है. जानकारी के मुताबिक हरिरामपुर गांव के पास बाइक सवार तीन अपराधी पहले से घात लगाकर बैठे थे. सेना बहाली की तैयारी करने वाला एक युवक शाम को दौड़ रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

रानी तालाब थाना

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
मृतक की पहचान दुल्हिन बाजार थाना के सदावह गांव निवासी संजय यादव के बेटे गुड्डू कुमार के रुप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधियों ने ताबड़तोड़ चार गोली युवक को मारी और बाइक से फरार हो गये. सूचना मिलने पर पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय अनुमंडल के सभी थाना के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.

जल्द कार्रवाई की मांग
वहीं DSP मनोज कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुये कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जायेगी. डीएसपी को शव लेने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी. बहरहाल मृतक के परिजन व रिश्तेदार मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details