पटनाःलेमुआबाद स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मालगाड़ी ट्रेन के नीचे मोटरसाइकिल आ गया. घटना के बाद मोकामा-पटना अप लाइन पर आधे घंटे से अधिक समय तक यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया.
बड़ा हादसा टला
घटना की सूचना मिलने के बाद मोकामा आरपीएफ और रेल अधिकारी लेमुआबाद स्टेशन पहुंचे. जहां मालगाड़ी के नीचे से मोटरसाइकिल के मलबे को हटाया गया. रेल अधिकारियों की माने तो लेमुआबाद गांव के पास मोटरसाइकिल लेकर एक शख्स जा रहा था. उसी समय मालगाड़ी ट्रेन आ गई और उस शख्स ने मोटरसाइकिल को पटरी पर ही छोड़कर फरार हो गया. गनीमत यह रही कि किसी भी तरह का माल-जाल का नुकसान नहीं हुआ.