पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान जारी. लोग दूर-दूर से अपना मतदान करने के लिए मतदान केद्रों पर पहुंच रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों वोटिंग हो रही है. इस चरण में करीब 2.85 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में मौजूद 1463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं.
पटना जिला अधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि पटना के मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है और हमें पूरी उम्मीद है कि वोटिंग परसेंटेज भी काफी बेहतर होगा. मतदाता काफी जागरूक हैं और अपने मत का भी प्रयोग कर रहे हैं.
'सुगम वाहन और सुगम मित्र की तैनाती'
कुमार रवि ने बताया कि हर मतदान केंद्र पर कोशिश की गई है कि कुछ नया और बेहतर किया जाए ताकि जो भी मतदाता वोट देने आए हैं उनका उत्साह और भी बढ़े. वैसे मतदाता जिन्हें चलने फिरने में तकलीफ है, उनके लिए सुगम वाहन और सुगम मित्र की तैनाती की गई है ताकि उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचने में कोई असुविधा ना हो.
- सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती
- मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती
- सेक्टर पेट्रोलिंग और सुपर सेक्टर पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था
- नदियों वाले इलाके में रिवर पेट्रोलिंग की व्यवस्था
- एरियल रेकी की भी व्यवस्था
- कोरोना को देखते हुए बरती जा रही सावधानियां
- सोशल डिस्टेंसिंग का भी हो रहा पालन
- पर्याप्त संख्या में फोर्स की तैनाती
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है. इस चरण में करीब 2.85 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में मौजूद 1463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.