पटना :अदालत में लंबित मुकदमों (pending cases in court) के जल्दी निस्तारण के लिए शनिवार को मसौढ़ी सिविल कोर्ट (Masaurhi Civil Court) में राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन किया गया. इसमें वैवाहिक परिवारिक, विवाद, मोटर वाहन दुर्घटना, क्लेम, दीवानी मामले, बैंकों के मामले एवं बिजली बिल में सुधार समेत विभिन्न प्रकार के मामलों का 'ऑन द स्पॉट' निस्तारण किया गया.
मसौढ़ी सिविल कोर्ट में लगी लोगों की भीड़: आम जनता को सस्ता और जल्दी न्याय दिलाने और 'ऑन द स्पॉट' फैसला देने को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत प्रत्येक साल राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. ऐसे में मसौढी सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान लोगों की भीड़ दिखी. लोग बैंक, बिजली बिल एवं अन्य विवादों के निपटारे को लेकर सिविल कोर्ट की राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंच रहे हैं और सैकडों की संख्या में ऑन द स्पॉट फैसला हुआ है. दोनों पक्षों की आपसी सहमति से सौहार्दपूर्ण वातावरण में विवाद का निपटारा किया जाता है.