पटनाः लगभग एक महीने के लॉकडाउन के बाद आज से इसमें कुछ ढील दी जा रही है. इसके तहत सभी सरकारी कार्यालयों को खोला गया है. इस दौरान कार्यालय में प्रतिदिन काम करने वाले कर्मचारियों की अपेक्षा कम लोग काम करेंगे. साथ ही यहां आने वाले कर्मचारी अपनी निजी गाड़ी से ही आ सकते हैं. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.
पटनाः लॉकडाउन में ढील के बाद सड़कों पर दिखी चहल-पहल, दौड़ रही हैं गाड़ियां - patna news hindi
सिर्फ रविवार को यहां कोरोना पॉजिटिव के 13 नए मामले सामने आए. इसी के साथ बिहार में इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96 हो गई.
लॉकडाउन में ढील
लॉकडाउन में ढील देने का असर सड़कों पर दिख भी रहा है. पूर्ण लॉकडाउन के दौरान सूनी रहने वाली सड़कों पर गाड़ियां दौड़ रही हैं. हालांकि उस समय भी आवश्यक सेवाओं वाले वाहन चल रहे थे. राशन और दवा के साथ-साथ फल और सब्जियों की भी दुकानों को छूट थी. हॉकर गली-मुहल्लों में घूम-घूमकर भी फल और सब्जियां बेच रहे थे. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों से 4 करोड़ रुपये जूर्माना भी वसूले गए हैं.
बिहार में अब तक कुल 96 मामले
बता दें कि कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सिर्फ रविवार को यहां कोरोना पॉजिटिव के 13 नए मामले सामने आए. इसी के साथ बिहार में इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96 हो गई. जिसमें से इलाज के बाद 42 लोग ठीक होकर अपने घर भी गए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित 2 लोगों की मौत हो चुकी है.