बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संभल कर रहें! घर पर छाया आसमानी कहर, मलबे में बदला मकान, बाल-बाल बचे लोग

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना से बड़ी खबर आई है. रघुनाथपुर गांव में आकाशीय बिजली (Thunderclap) से एक मकान ढह गया. हालांकि, इस घटना में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.

PATNA
आसमान से घर से गिरी बिजली

By

Published : Jun 13, 2021, 8:37 PM IST

पटना: बिहार (Bihar) के कादिरगंज के रघुनाथपुर गांव में आकाशीय बिजली (Thunderclap) ने जमकर कहर बरपाया. इस दौरान 2 खपरैलनुमा मकान ध्वस्त हो गये. मकान गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. हालांकि, इस घटना से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.

हजारों की संपत्ति का नुकसान
रघुनाथपुर गांव में तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से दो मकान ढह गये. इससे हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें...संभल कर रहें! पटना में वज्रपात से 4 की मौत, 2 घायल

कब हुआ हादसा
बताया जाता है कि घरों में लोग थे. उसी वक्त आकाशीय बिजली गिरी और अचानक तेज आवाज के साथ मकान ढह गया. लोग किसी तरह भाग कर अपनी जान बचा पाए.

ये भी पढ़ें...बिहार में इन हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान, बिजली गिरने की संभावना

बिहार में ठनका से हर साल कई मौतें
आपदा विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष प्रचार-प्रसार कराया जाता है. लेकिन लोग बारिश के दौरान पेड़ के नीचे छुप जाते हैं. जिससे आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाते हैं.

इससे बचने के क्या है उपाय :
अगर यह आकाशीय बिजली, बिजली के खंभों के संपर्क में आती है तो वह उसके लिए कंडक्टर (संचालक) का काम करता है लेकिन उस समय कोई व्यक्ति इसकी परिधि में आ जाता है तो वह उस चार्ज के लिए सबसे बढ़िया कंडक्टर का काम करता है. यह मनुष्य के सिर, गले और कंधों को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है. आइये जानते हैं कि बिजली गिरने पर किन बातों का रखें ध्यान:

  • अगर बादल गरज रहे हों, तो ये इस बात का संकेत है कि बिजली गिर सकती है.
  • पानी, बिजली के तारों, खंभों, हरे पेड़ों और मोबाइल टॉवर आदि से दूर हट जाएं.
  • नीचे दुबक कर पैरों के बल बैठ जाएं. यानि अपनी दोनों एड़ियों को जोड़कर उकड़ू होकर बैठ जाएं.
  • एक से ज्यादा लोग हैं तो एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें.
  • छतरी या मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें.
  • छतरी या सरिया जैसी कोई चीज हैं तो अपने से दूर रखें.
  • पुआल आदि के ढेर से दूर रहें, उसमें आग लग सकती है
  • अगर किसी पर बिजली गिर जाए, तो तुरंत डॉक्टर की मदद लें.
  • किसी पर बिजली गिरी हो तो उनकी नब्ज जांचे और अगर आप प्रथम उपचार देना जानते हैं तो दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details