बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दानापुर में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को मारी ठोकर, इलाज के दौरान मौत - Patna Danapur Uncontrolled Truck Cycle Rider Stops Death News

अनियंत्रिक ट्रक ने एक साइकिल सवार को ठोकर मार दी. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

A high speed truck hit a cyclist in Patna Danapur
A high speed truck hit a cyclist in Patna Danapur

By

Published : Mar 22, 2021, 1:13 PM IST

पटना:दानापुर थाना क्षेत्र के आरा गोलंबर के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार फोटोग्राफर रविदत्त देव को पीछे से धक्का मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. यातायात पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सगुना मोड़ निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इस बीच इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें- 23 मार्च को विधानसभा घेराव की तैयारी में जुटा RJD, तेजस्वी ने संभाला मोर्चा

फिलहाल यातायात पुलिस ने शव को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने दीघा निवासी ट्रक चालक दिनेश चौधरी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने ट्रक को भी जब्त किया है.

इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती
बताया जा रहा है कि थाने के द्रवी लेन निवासी रविदत्त देव की रात कंपनीबाग स्थित चित्ररेखा स्टूडियो बंद कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान मनेर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक चालक ने आरा गोलंबर के पास पीछे से धक्का मार कर जख्मी कर दिया. इसके बाद यातायात पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details