पटना: राजधानी के पाटलिपुत्रा थाना अंतर्गत पाटलीपुत्रा गोलंबर के पास एक तेज रफ्तार कार दुकान के अंदर घुस गई. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना के बाद कार चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया.
कार छोड़कर चालक फरार
घटना के बाद वहां पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि इस दौरान कार चालक अपने सहयात्री के साथ गाड़ी को छोड़कर फरार होने में सफल हो गया. बताया जा रहा है कि जिस दौरान यह घटना हुई उस समय दुकान में 2 लोग मौजूद थे. घटना में दोनों लोग काफी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है.