पटना(दानापुर):दानापुर में पैसे को लेकर एक दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी. गर्दनीबाग के रहने वाले सुदामा को उसके मित्र ने दानापुर में बुलाकर ईंट से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं.
दानापुर में दोस्त ने पैसा देने के बहाने बुलाकर की अपने ही दोस्त की हत्या - दोस्त ने दोस्त की हत्या की
परिजनों ने गर्दनीबाग थाना से संपर्क करने के बाद खोजबीन शुरू की. लेकिन इस दौरान दानापुर के घुड़दौड़ रोड में उसका शव मिला. वहीं शव का सिर ईंट पत्थरों से कूचकर फेंक दिया गया था.
'जान को खतरा है'
दानापुर में एक दोस्त ने बकाया रकम देने के बहाने बुलाकर दूसरे दोस्त की ईंट से सिर पर वार कर हत्या कर दी. मामला दानापुर के घुड़दौड़ रोड की है. शव की पहचान पटना के गर्दनीबाग के रहने वाले सुदामा के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों की माने तो सुदामा रविवार को 2 बजे दिन में अपने भाई के पास फोन कर बताया कि वो दानापुर में है और उसकी जान को खतरा है.
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने गर्दनीबाग थाना से संपर्क करने के बाद खोजबीन शुरू की. लेकिन इस दौरान दानापुर के घुड़दौड़ रोड में उसका शव मिला. वहीं शव का सिर ईंट पत्थरों से कूचकर फेंक दिया गया था. दानापुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. और हत्या की पीछे के कारणों की तफ्तीश में जुट गयी है.