पटना: बेटे की चाहत में लोग क्या क्या नहीं करते हैं. ऐसा ही एक अनोखा मामला पटना में सामने आया है. पुत्र प्राप्ति मनोकामना पूर्ण होने के बाद कांवर में दो बच्चों को बिठाकर रमेश कुमार पैदल निकल पड़े बिहटा (Bihta) के अति प्राचीन बाबा बिहटेश्वर नाथ मंदिर (Bihateshwar Nath temple) और वहां पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक(Lord Shiva) किया.
यह भी पढ़ें-Video: अजगैविनाथ गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
रमेश को बेटे की चाहत थी. इसलिए उन्होंने भोलेनाथ से मन्नत मांगी थी. भोले भंडारी ने रमेश की सुन ली और उनके घर बेटा पैदा हुआ. उसके बाद अपने पुत्र और भतीजे को बहंगी नुमा कांवर में बैठाकर रमेश कुमार भोलेनाथ का आभार प्रकट करने के लिए निकल पड़े. प्रचीन बिहटा स्थित बाबा बिहटेश्वर महाधाम पहुंचकर उन्होंने अपनी मन्नत पूरी की.
बिहटा बिहटेश्वर नाथ मंदिर जा रहे हैं. कांवर में एक मेरा बेटा है दूसरा भतीजा है. मेरे घर में तीन लड़कियांं थीं. मन्नत किया था कि लड़का होगा तो मंदिर लेकर जाएंगे लेकिन कोरोना और लॉकडाउन की वजह से पिछले दो तीन साल से नहीं जा पा रहे थे. अब जा रहे हैं.- रमेश कुमार, कांवरिया