पटना: पटनासिटी चौक थाना क्षेत्र के जंगली प्रसाद लेन इलाके में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई. बंद कमरे से उसका शव बरामद होने पर इलाके में सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ें- गयाः पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर
पटना: पटनासिटी चौक थाना क्षेत्र के जंगली प्रसाद लेन इलाके में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई. बंद कमरे से उसका शव बरामद होने पर इलाके में सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ें- गयाः पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर
मृतक की पहचान गया जिले के बेलागंज निवासी 55 साल के सहजानंद कुमार के रुप में हुई है. मृतक के बेटे संदीप कुमार ने बताया कि उनको काफी समय से फोन किया जा रहा था पर वो फोन उठा नहीं रहे थे. इसके बाद मैं और मेरे साथ में कुछ परिजन उनके कमरे पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो देखा कि उनका शव जमीन पर पड़ा हुआ है.
हर्ट अटैक से मौत की आशंका
इसके अलावा संदीप कुमार ने बताया कि उसके पापा काफी दिनों से बीमारी से ग्रसित थे, इसलिए हो सकता है कि हर्ट अटैक आने की वजह से उसकी मौत हो गई हो.
जांच में जुटी पुलिस
हालांकि कमरे से शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.