पटनाः लॉकडाउन के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे लूटकांड में नामजद अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. मामला जिले के बिहटा थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने अपराधी को देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
लूटकांड में फरार चल रहा अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद - छोटू गैंग
गिरफ्तार अपराधी की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी प्रहलाद कुमार के रूप में हुई है. नामजद सभी छोटू गैंग के बताए जा रहे हैं.
![लूटकांड में फरार चल रहा अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6909275-thumbnail-3x2-patna.jpg)
अलग-अलग जगहों पर लूट
जानकारी के मुताबिक पिछले साल जुलाई महीने में बिहटा थाना के अलग-अलग जगहों पर लूट की घटना हुई थी, जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग नामजद थे. मामले में पुलिस पहले तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी. जिसके बाद पुलिस ने नयका रोड से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
गिरफ्तार अपराधी की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी प्रहलाद कुमार के रूप में हुई है. नामजद सभी छोटू गैंग के बताए जा रहे हैं. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ये गिरफ्तारी की है. वहीं, इस मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी छोटू उर्फ अभिषेक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.