बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मछली पकड़ने गए बच्चे की आहर में डूबने से मौत - Child dies due to drowning in water in Patna

धनरुआ थाना क्षेत्र के बुलकि बीघा गांव में मछली पकड़ने के दौरान 10 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई. बच्चे के शव को आहर के पानी में तैरता देख ग्रामीणों ने परिजन और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पटना
पटना

By

Published : Mar 30, 2021, 10:38 PM IST

पटना:धनरुआ थाना क्षेत्र के बुलकि बीघा गांव में मछली पकड़ने के दौरान 10 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान बीघा गांव के धर्मेंद्र चौधरी के 10 साल के बेटे सौरव कुमार के रुप में हुई.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय: कार्तिक पूर्णिमा के दौरान गंगा में डूबने से दो भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ग्रामीणों ने सौरव के शव को पानी में देखा तैरते
जानकारी के अनुसार, मृतक सौरव कुमार सुबह अपने घर से पास के ही आहर में मछली पकड़ने के लिए गया हुआ था. आहर के पास से गुजरते ग्रामीणों की नजर जब पानी में तैरते सौरव के लाश पर पड़ी तो तुरंत इसकी सूचना सौरव के पिता के साथ-साथ पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन में आहर के पास पहुंचे, वहीं ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची.

जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बच्चे के शव को आहर से बाहर निकाला और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, होली के दिन हुए इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय: मनशेरपुर गांव में गंगा नदी में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत

यह भी पढ़ें: दरभंगा: खिरोई नदी में डूबने से 1 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details