पटना:धनरुआ थाना क्षेत्र के बुलकि बीघा गांव में मछली पकड़ने के दौरान 10 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान बीघा गांव के धर्मेंद्र चौधरी के 10 साल के बेटे सौरव कुमार के रुप में हुई.
ग्रामीणों ने सौरव के शव को पानी में देखा तैरते
जानकारी के अनुसार, मृतक सौरव कुमार सुबह अपने घर से पास के ही आहर में मछली पकड़ने के लिए गया हुआ था. आहर के पास से गुजरते ग्रामीणों की नजर जब पानी में तैरते सौरव के लाश पर पड़ी तो तुरंत इसकी सूचना सौरव के पिता के साथ-साथ पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन में आहर के पास पहुंचे, वहीं ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची.