बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर: सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया एक परीक्षार्थी - danapur local news

सख्ती के बावजूद भी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में स्मार्ट फोन से सवाल का फोटो भेजते जनकधारी स्कूल सेंटर से एक छात्र को पकड़ा गया. केंद्राधीक्षक द्वारा परीक्षा में कदाचार करते हुए एक परीक्षार्थी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. मामले दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

दानापुर
सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार करते एक परीक्षार्थी पकड़ा गया

By

Published : Jan 19, 2021, 7:50 AM IST

दानापुर: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित में कदाचार के आरोप में 1 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. वहीं, प्रश्न पत्र के साथ दो छात्रों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें..बेगूसराय: लॉकडाउन के दौरान की थी क्वारंटीन किए गए लोगों की सेवा, अब कर रहे अनशन

स्मार्ट फोन से सवाल का फोटो भेजते पकड़ा गया परीक्षार्थी
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में स्मार्ट फोन से सवाल का फोटो भेजते जनकधारी स्कूल सेंटर से एक छात्र पकड़ा गया. वहींं, थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि केंद्राधीक्षक द्वारा परीक्षा में कदाचार करते हुए एक परीक्षार्थी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

परीक्षार्थी के खिलाफ मामला दर्ज
इस संबंध में केंद्राधीक्षक एसबी सिंह ने स्थानीय थाना में परीक्षार्थी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित वन क्षेत्र पदाधिकारी की परीक्षा के द्वितीय पाली में परीक्षार्थी धीरज कुमार ने स्मार्ट फोन से प्रश्न पत्र का फोटो खींचकर बाहर भेजते हुए वीक्षक ने रंगेहाथ पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details