पटना में जर्जर मकान ढहा, 3 बच्चे बुरी तरह जख्मी - building collapsed in Patna
बिहार की खबर
16:30 September 06
कोतवाली थाना क्षेत्र के अल्बर्ट एक्का का मामला
पटना: इस वक्त की बड़ी खबर पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के अल्बर्ट एक्का से आ रही है, जहां एक जर्जर मकान ढह गया है. मकान में तकरीबन 5 बच्चों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
अब तक का अपडेट
- तीन बच्चों के मलबे में दबे होने की एसडीएम ने की पुष्टि
- दो बच्चों ने भागकर बचाया जान
- कमला नेहरू नगर के रहने वाले है सभी बच्चे
- एसडीएम अनिकेत कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की
- कोतवाली थाना क्षेत्र के अल्बर्ट एक्का का गिरा बिल्डिंग
- पुराना जर्जर मकान में खेल रहे थे कई बच्चे
- पांच बच्चे की दबने की बात आ रही है सामने
- मिल रही है जानकारी के अनुसार घायल तीन बच्चों को भेजा गया पीएमसीएच..
- बच्चों को गम्भीर स्थिती में कराया गया भर्ती
- मलबा हटाने में जुटी पुलिस.
Last Updated : Sep 6, 2020, 5:16 PM IST