पटना: जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव के पोखर में नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
पटना: पोखर में नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत - Child dies in Sikaria village
घटना के बाद लोगों ने उसके परिजनों व पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना की पुष्टि बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने भी की.
मृतक सिकरिया निवासी मुगेन्द्र साव का 11 साल का बेटा गोलू है. गोलू पांचवी कक्षा में पढ़ता था. बताया जाता है कि दोपहर के समय गर्मी से राहत के लिए गोलू गांव में मछली पालन के खुदे पोखर में अकेले नहाने लगा. इस दौरान वो गहरे पानी में चला गया. डूबने के दौरान वो चिल्लाने लगा. लेकिन जबतक आसपास से लोग पहुंचते वो डूब चुका था.
थानाध्यक्ष ने की पुष्टि
घटना के बाद लोगों ने उसके परिजनों व पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना की पुष्टि बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने भी की. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.